
बुलेट ट्रेन के लिए मोदी ने देश को जापान के पास रखा गिरवी : Afzal Ansari

प्रधानमंत्री मोदी ने बुलेट ट्रेन के लिए देश को पचास साल के लिए जापान के हाथ में गिरवी रख दिया है। यह कहना है बसपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद Afzal Ansari का।
उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन के बजाय मोदी सरकार रेलवे के देश भर में अंग्रेजो के जमाने के पुल व पुरानी पटरियों व रेलवे यातायात के सिस्टम को बदलकर आय दिन हो रहें रेल दुर्घटनाओं को रोक सकते है, जिससे हजारों बेगुनाह यात्रियों की मौतें रूक जाती।
एक बातचीत में अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है चाहे वह नोटबंदी हो या तोप खरीद या फिर सेना के लिए राइफल खरीद की बात हो और या देश में हो रही रेल दुर्घटनाएं, केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है।
केंद्र सरकार और पीएम मोदी को निर्णयों पर सवाल उठाए हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि नोटबंदी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने यह रिपोर्ट दी है कि पुराने नोट 99 प्रतिशत संवैधानिक तरीके से वापस बैंको में आ गये है, केवल 1 प्रतिशत नोट बाजार में बचा है। नोटबंदी से देश की सबसे बड़ी आर्थिक क्षति हुई, जिसकी भरपाई 10 वर्षो में भी नहीं हो सकती है।
नोटबंदी से देश का विकास दर बहुत घट गया है। उन्होंने कहा कि बेफोर्स तोप खरीद के 20 वर्ष बाद मोदी सरकार ने अमेरिका से तोप खरीदी है। उस तोप का भारत में परीक्षण के दौरान उसके नाल में ही गोला फट गया और वह परीक्षा में फेल हो गयी।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लालकिले पर एलान कर रहें है कि 2024 तक किसानों की आय दूगुनी हो जायेगी। उन्होंने पीएम से सवाल किया कि क्या 2024 तक किसानों की फसल की लागत में चार गुना वृद्धि नहीं हो जाएगी।