
रतन श्रीवास्तव के गजल संग्रह ‘ख्वाबों में जिन्दगी मुस्कराती रही’ का विमोचन समपन्न
रतन कुमार श्रीवास्तव के पहले गजल संग्रह ख्वाबों में जिन्दगी मुस्कराती रही जो अमेजन की बेस्ट सेलिंग बुक है, का विमोचन/लोकार्पण 28 फरवरी को सूचना परिसर स्थित पं0 दीन दयाल उपाध्याय,आडीटोरियम, में प्रख्यात साहित्यकार द्वारा किया गया।
यह पुस्तक जनवरी 2021 में प्रकाशित हुई है और अत्यंत ही कम समय में यह पाठकों की पसन्द बन गई है। पुस्तक के आवरण पृष्ठ को लखनउ के प्रख्यात फोटोग्राफर रवि कपूर ने तैयार किया है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना एवं दीपदान से हुआ एवं अनेकानेक गणमान्य व्यक्तियों ने पुस्तक के बारे में अपने भावपूर्ण विचार रखे और कई गायक एवं गायिकाओं ने रतन कुमार की गजलों को गाया-गुनगुनाया भी।
उक्त विमाचन समारोह में मुख्य रूप से डॉ0 शोभा दीक्षित भावना, प्रसिद्ध कवियत्री एवं गायिका, महेश चन्द्र द्विवेदी, आइ0पी0एस0 रिटायर्ड, पूर्व पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 डॉ0 दिनेश चन्द्र अवस्थी, प्रख्यात साहित्कार, घनानन्द पाण्डेय, मेघ प्रख्यात साहित्कार, शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी, सम्पादक नई पीढ़ी फाउण्डेशन, रवि कपूर, रिटायर्ड आईएएस, के0के0 उपाध्याय, एडीटर इन चीफ, जनता टीवी, रिटायर्ड आईएएस, पी0के0 झा, फोटोग्राफर आर विक्रम सिंह तथ अन्य अनेकानेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उक्त विमोचन कार्यक्रम का सफल संचालन प्रयागराज से पधारे प्रसिद्ध उदघोषक संजय पुरूषार्थी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का आयोजन नई पीढ़ी फाउण्डेशन के प्रदेश प्रभारी, चन्द्रशेखर पाण्डेय की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।
ज्ञात हो कि रतन कुमार श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 सचिवालय में निजी सचिव के पद पर कार्यरत हैं।