
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में होगा मंडलीय सम्मेलन, एस-4 के पदाधिकारियों ने की ये तैयारी
राजधानी में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर लगातार मांग उठ रही हैं। इसके लिए अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों की ओर से बने संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया।
सिचाई विभाग कार्यालय में सम्पन्न हुई इस बैठक में पुरानी पेंशन, भत्तो की बहाली, वेतन विसंगति,संविदा विनमितिकरण सहित कई प्रमुख मांगो को लेकर 16 जनवरी को प्रदेश के प्रत्येक मंडलो में मंडलीय सम्मेलन किया जाना है, इसकी समीक्षा की गई।
बैठक एस-4 के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह प्रदेश महासचिव आर.के.निगम, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, सह संयोजक कृतार्थ सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, सह संयोजक जे.के.सचान, संप्रेक्षक नागेन्द्र भूषण पांडेय, मीडिया प्रभारी मनोज यादव,
एस-4 के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पाण्डे जिला संयोजक सी एल गुप्ता, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरीगेशन के महामंत्री गोवेर्धन सिंह, होमगार्ड एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश द्विवेदी सहित विभिन्न संगठनों के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।



