
KGMU पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, एसी में गड़बड़ी पर जताई नाराजगी, इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक केजीएमयू के गांधी वार्ड के आईसीयू में भर्ती बीजेपी के सीनियर लीडर को देखने पहुंचे थे। इस दौरान गांधी वार्ड में कई एसी काम नहीं कर रही थे। जिससे मरीजों को दिक्कत हो रही थी। जिस पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए केजीएमयू प्रशासन को इंजीनियरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है। साथ ही जल्द ही खराब AC को ठीक करने के निर्देश दिए।
दरअसल, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को केजीएयू स्थित गांधी वार्ड पहुंचे। उन्होंने आईसीयू में भर्ती बीजेपी के सीनियर लीडर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान गांधी वार्ड में कुछ एसी काम नहीं कर रहे थे। जैसे ही इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री को हुई। उन्होंने इसका कारण जाना जिस पर केजीएमयू प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि कई बार इंजीनियरों को AC ठीक करने के लिए कहा गया लेकिन इंजीनियरों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। यह बात सुनकर डिप्टी सीएम ने KGMU रजिस्ट्रार से इंजीनियरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
गांधी वार्ड से निकलने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां पांचवी मंजिल पर भर्ती मरीज का हाल-चाल जाना।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विवि प्रबंधन के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने की है। उन्होंने विवि प्रबंधन को निर्देश दिए कि ट्रॉमा सेंटर एवं विवि के सभी विभागों में आने वाले मरीजों की उचित देखभाल करें। उन्होंने कहा कि मरीजों की देखभाल में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में विवि की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, डॉ. प्रेमराज सिंह, डॉ. वीरेंद्र आतम, डॉ. अविनाश अग्रवाल एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।



