पुलिस टकराव में घायल किसान प्रीतपाल को लेकर शुरू हुई क्रेडिट वॉर, कैप्टन अमरिंदर भी मैदान में
पंजाब-हरियाणा सीमा पर पुलिस के साथ टकराव में गंभीर रूप से घायल हुए युवा किसान प्रीतपाल सिंह को हरियाणा से वापस लाने को लेकर आम आदमी पार्टी व शिरोमणि अकाली दल में क्रेडिट वाॅर शुरू हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इस मामले को लेकर मैदान में उतर गए हैं।
कैप्टन ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि वह प्रीतपाल सिंह के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अपील की है कि उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जो निहत्थे किसान प्रीतपाल सिंह पर हमले व मारपीट में शामिल थे।
उन्होंने कहा कि प्रीतपाल सिंह सिर्फ वहां लंगर की सेवा कर रहा था। इसके बावजूद उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। साथ ही शिरोमणि अकाली दल ने रविवार को कहा कि घायल किसान प्रीतपाल सिंह को अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के प्रयासों से हरियाणा से चंडीगढ़ रेफर करवाया गया है।
मजीठिया ने इस मामले को हरियाणा के समक्ष उठाया था। इससे पहले आप पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री मान के निर्देशों पर मुख्य सचिव ने प्रीतपाल सिंह को इलाज के लिए पंजाब को सौंपने के बारे में हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था और सीएम मान के हस्तक्षेप के बाद ही प्रीतपाल को चंडीगढ़ शिफ्ट किया गया।