
NEET MDS 2025 का काउंसलिंग शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, पढ़े पूरी detail
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2025) काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह समय सारणी आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है। पहले राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि नीट एमडीएस 2025 परीक्षा 19 अप्रैल को हुई थी, और इसके नतीजे 15 मई को घोषित किए गए थे।
कौन ले सकता है काउंसलिंग में हिस्सा?
जिन अभ्यर्थियों ने नीट एमडीएस 2025 परीक्षा पास की है, वे एमसीसी द्वारा आयोजित विभिन्न राउंड की काउंसलिंग के लिए पात्र हैं। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) ने पहले बताया था कि नीट एमडीएस 2025 के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तारीख 30 जून है।
नीट एमडीएस 2025 काउंसलिंग की समय सारणी
राउंड 1
संस्थानों द्वारा सीट मैट्रिक्स का सत्यापन: 23 जून
पंजीकरण शुरू: 24 जून
पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 30 जून
विकल्प भरने और लॉक करने की तारीख: 25 से 30 जून
सीट आवंटन प्रक्रिया: 1 से 2 जुलाई
राउंड 1 का परिणाम: 3 जुलाई
आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग: 4 से 8 जुलाई
संस्थानों द्वारा अभ्यर्थियों का सत्यापन: 9 से 11 जुलाई
राउंड 2
पंजीकरण शुरू: 12 जुलाई
पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 15 जुलाई
विकल्प भरने और लॉक करने की तारीख: 13 से 16 जुलाई
सीट आवंटन प्रक्रिया: 16 से 17 जुलाई
राउंड 2 का परिणाम: 18 जुलाई
आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग: 19 से 27 जुलाई
संस्थानों द्वारा अभ्यर्थियों का होगा सत्यापन: 28 से 30 जुलाई
राउंड 3
सीट मैट्रिक्स का सत्यापन: 31 जुलाई
ऑनलाइन पंजीकरण करने और शुल्क भुगतान की डेट: 1 से 5 अगस्त
विकल्प भरने और लॉक करने की तारीख: 1 से 5 अगस्त
सीट आवंटन प्रक्रिया: 6 से 7 अगस्त
परिणाम घोषणा: 8 अगस्त
आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग: 9 से 16 अगस्त
स्ट्रे वैकेंसी राउंड
पंजीकरण और शुल्क भुगतान: 19 से 21 अगस्त
विकल्प भरने और लॉक करने की तारीख: 19 से 21 अगस्त
सीट आवंटन प्रक्रिया: 22 अगस्त
परिणाम घोषणा: 23 अगस्त
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग: 24 से 30 अगस्त
पंजीकरण शुल्क कितना है?
50% ऑल इंडिया कोटा और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए यह शुल्क 500 रुपये तय किया गया है। डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 5,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। इसमें एक बात का खास ध्यान देना होगा की यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।