विविध

योगी, केशव, डा0 दिनेश और स्वतंत्रदेव निर्विरोध निर्वाचित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) , उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Deo Singh) को राज्य विधान परिषद के उपचुनाव में आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। एक सीट के लिये नामांकन की आज अन्तिम तिथि है जबकि नाम वापसी की अन्तिम तिथि 11 सितम्बर है। इस सीट सीट से मंत्री मोहसिन रजा नामांकन किया है।

yogi keshav dr dinesh and swantntradev are elected unopposed
yogi keshav dr dinesh and swantntradev are elected unopposed

इस सीट से अन्य किसी दल के सदस्य ने नामांकन पत्र दाखिल नही किया है। उनके निर्वाचन की घोषणा नाम वापसी के दिन आगामी 11 सितम्बर को की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने परिषद की पांच सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी। चार सीटों के लिये नामांकन की अंतिम तारीख पांच सितम्बर जबकि एक सीट के लिये आज नामांकन की अन्तिम तिथि थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों की संख्या जरुरत के मतों से काफी अधिक है।

किसी अन्य दल के सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल नही किया है। विधानसभा के प्रमुख सचिव और चुनाव के पीठासीन अधिकारी प्रदीप दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा समेत और मंत्रि स्वतंत्र देव सिंह को राज्य विधान परिषद के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्रियों और दोनों मंत्रियों को आगामी 19 सितम्बर से पहले विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य बनना जरुरी है।

yogi keshav dr dinesh and swantntradev are elected unopposed
yogi keshav dr dinesh and swantntradev are elected unopposed

इसी के दो दिन बाद चुनाव आयोग ने बसपा एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर भी उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। इस एक सीट पर 18 सितम्बर को चुनाव होना है। 29 जुलाई 2017 को बसपा से एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया था। इनका कार्यकाल पांच मई 2018 तक है।

विधान परिषद के उप चुनाव के तहत 31 अगस्त को उपचुनाव की अधिसूचना जारी की गई। इसके नामांकन की अंतिम तिथि सात सितंबर थी। नामांकन पत्रों की जांच आज थी। नाम वापसी का समय 11 सितंबर को रखा गया है। विधान परिषद का उप चुनाव 18 सितंबर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होगा। इसी दिन शाम को पांच बजे से मतगणना होगी। 20 सितंबर को इसकी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

खबर लखनऊ से…

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot