GST काउंसिल मीटिंग से आई बड़ी खबर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से हुई बहस
देश की राजधानी दिल्ली में जीएसटी की 50वीं बैठक शुरू हो चुकी है और मीटिंग का माहौल काफी गर्म बताया जा रहा है।
दिल्ली और पंजाब के वित्त मंत्री की देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बहस की खबरे निकलकर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि दिल्ली और पंजाब दोनों ही जीएसटी को पीएमएलए यानी मनी लांड्रिंग के तहत लाने का विरोध कर रहे हैं।
जिसकी वजह से दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी और पंजाब के वित्त मंत्री की इस मामले में निर्मला सीतारमण के साथ काफी बहस हुई है।
आपको बता दें कि इस मीटिंग में ऑनलाइन गेम्स और होर्स रेस पर जीएसटी कितनी लगाई जाए इस पर भी बहस होनी है। इसके अलावा और भी कई अहम मुद्दों पर फैसला आना है।



