विविध
Big FM का लाइव बैंड परफार्मेंस
Big FM का सुरीला सितम्बर-लखनऊ में लाइव बैंड परफार्मेंस
भारतीय संगीत उद्योग में सितम्बर को सबसे मधुर माह माना गया है।
क्योंकि देश की सबसे प्यारी गायिका बहनों को जन्म इसी माह के दौरान हुआ था।
दशकों से करोडों श्रोताओं को अपनी आवाज से सम्मोहित करने वाली इन बहनो के जीवन तथा आवाजों को उत्सव के रूप में मनाने के लिए 94.3 Big FM ने इस विशेष माह को सुरीला सितम्बर: भारतीय संगीत उद्योग की कोकिलाओं का उत्सव ‘‘ का नाम दिया है।
लता मंगेशकर और आशा भौंसले के जन्म दिनों को मनाने के लिए सितम्बर में एक माह लम्बा संगीतमय भव्य समारोह आयोजित किया है। इस विशेष प्रस्तुति के साथ Big FM ने भारत को अनगिनत सालों से गौरव और सम्मान प्रदान करने वाली दो सर्वाधिक सम्मानित पार्श्वगायिकाओं के सम्मान में कई तरह की गतिविधियां आयोजित की है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।