
बाबर आजम एशिया कप से पहले बुरी तरह ‘फंसे’
बाबर आजम… वो नाम जो बहुत तेजी से वर्ल्ड क्रिकेट पर छा रहा है. वो खिलाड़ी जिसकी तकनीक के बड़े-बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स दीवाने हैं। वो खिलाड़ी जिसकी तुलना विराट कोहली से होने लगी है। वहीं बाबर आजम एशिया कप से पहले बहुत पड़ी मुसीबत में फंस चुके है। बाबर आजम की मुसीबत इतनी बड़ी है कि वो बेबस नजर आ रहे हैं। आइए अब आपको बताते हैं दरअसल बाबर को हो क्या गया है?
श्रीलंका की सरजमीं पर जब से बाबर आजम ने कदम रखा है उन्हें कुछ हो सा गया है. बाबर आजम पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से श्रीलंका में हैं और इस दौरान उन्हें बड़ी नाकामियों का सामना करना पड़ा है. बाबर की नाकामियां पाकिस्तान के लिए बड़ी टेंशन हैं और एशिया कप में टीम इंडिया के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है।
श्रीलंका में बाबर की तकनीक पर सवाल उठने लगे हैं. बाबर का टेंपरामेंट भी पहले जैसा नजर नहीं आ रहा. साथ ही जिस कंसिस्टेंसी के लिए बाबर जाने जाते थे वो भी गायब हो चुकी है. श्रीलंका में पिछले एक महीने में बाबर के साथ बहुत कुछ ऐसा हो चुका है जो किसी भी बल्लेबाज का हौंसला तोड़ सकता है।
श्रीलंका में बाबर की बर्बादी!
श्रीलंका में बाबर का बल्ला खामोश सा रहा है. ये खिलाड़ी इस मुल्क में 10 बार बल्लेबाजी के लिए उतरा और उसमें से 8 बार बाबर नाकाम रहे। सबसे पहले बाबर ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। दोनों टेस्ट मैचों में वो एक अर्धशतक के लिए तरस गए। गॉल में पाकिस्तानी टीम का कप्तान 13 और 24 रन ही बना सका. कोलंबो टेस्ट में बाबर ने 39 रन बनाए।