म्यांमार सीमा पर भारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन, कई उग्रवादी ढेर
भारत-म्यांमार सीमा से 10-12 किलोमीटर दूर आज सेना ने बड़ा आपरेशन करते हुए नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन-के के कई उग्रवादियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय सेना की ओर से आज तड़के की गयी इस कार्रवाई की पूरी निगरानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल कर रहे थे। सेना ने कहा है कि बिना सीमा पार किये इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
सेना ने बताया है कि नगा उग्रवादियों ने जवाबी फायरिंग की जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। म्यांमार सीमा पर लांग्खू गांव के पास गोलीबारी में कई उग्रवादी मारे गए हैं।
इस बीच, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि म्यांमार हमारा मित्र राष्ट्र है और हम इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी उसे देंगे।
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले भी भारतीय सेना ने म्यांमार में घुस कर उग्रवादी कैम्पों को तबाह कर दिया था। यह पहली बार था जब भारतीय सेना ने उग्रवादियों पर कार्रवाई के लिए सीमा पार की थी।