
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वाले के खिलाफ होगी कार्यवाही
प्रयागराज। बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर अधिवक्ताओं के आंदोलन से संबंधित एक खबर प्रचारित एवं प्रसारित हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि अधिवक्ताओं के हित में कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करवाने के उद्देश्य से बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 12 फरवरी 2024 को देशभर में अधिवक्ताओं के आंदोलन का आवाहन किया गया है।
आंदोलन में अधिवक्ताओं को 20 लाख तक का बीमा कवर, मुफ्त चिकित्सा सुविधा, नए जरूरतमंद अधिवक्ताओं को 5 वर्ष तक 10 हजार रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड और वृद्ध अधिवक्ताओं को पेंशन की सुविधा देने की मांग की जाएगी।
इस संदर्भ में दिनांक 9 फरवरी 2024 को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने एक विज्ञप्ति जारी कर उक्त सूचना का खंडन किया। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को अधिवक्तागण ऐसा कोई आंदोलन नहीं करेंगे और नियमित रूप से न्यायिक कार्य करेंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसी झूठी सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।