किसानों को गत वर्ष के गन्ने का भुगतान 99.09 प्रतिशत किया जा चुका : मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसानों को गत वर्ष के गन्ने का भुगतान 99.09 प्रतिशत किया जा चुका है। नये सत्र में प्रदेश की 119 चीनी मिलों में से 105 चीनी मिलें 10 दिन से कम समय में गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही हैं।
शेष चीनी मिलों को निर्देश दिए गये हैं कि अन्नदाता किसानों की मेहतन का पैसा उन्हें समय पर दिया जाए। डबल इंजन सरकार जो कहती है, वह करती है। इसलिए हर क्षेत्र में परिवर्तन आया है।
मुख्यमंत्री आज जनपद मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ में आयोजित एक जनसभा में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया तथा ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री जी ने शुकतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम में स्वामी कल्याण देव जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा शुकदेव मन्दिर में पूजा-अर्चना की और प्राचीन वट वृक्ष की परिक्रमा की। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर उन्होंने ट्रैक्टर एवं हल का पूजन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुकतीर्थ सनातन हिन्दू धर्म का पवित्र तीर्थ स्थल है। आज से 05 हजार वर्ष पूर्व भगवान वेदव्यास के पुत्र महाराज शुकदेव जी ने यहीं पर श्रीमद् भागवत महापुराण की पहली कथा राजा परीक्षित को सुनायी थी। यह कथा जन्म और जीवन दोनों को धन्य करती है।
शुकतीर्थ धाम जीवन के परम पुरुषार्थ को प्रदान करने वाला धाम है। प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया था कि माँ गंगा की धारा यहां से निकलेगी, वह आश्वासन डबल इंजन सरकार द्वारा पूरा किया जा चुका है।