
एक अप्रैल से सभी लोग लगवा पाएंगे कोरोना वैक्सीन
कोरोना की देश के कई हिस्सों में एक और लहर के बीच इसके वैक्सीनेशन की दिशा में मोदी कैबिनेट ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। अब एक अप्रैल से 45 आयु-वर्ग से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी गई है। इससे पहले, एक मार्च से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी।
इसके साथ ही, 45 साल से अधिक के वे लोग जो किसी ना किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। उन्हें वैक्सीन लगाने की इजाजत दी गई थी। वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने की इजाजत दी गई थी।
अगर आप कोरोना वैक्सीन लगावना चाहते है। तो आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी ये काम घर बैठे आसानी से कर सकते है। हम आपको आसान स्टेप्स बता रहे है। जिसके जरिए आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।आरोग्य सेतु ऐप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इन स्टेप्स का एक वीडियो भी बना कर पोस्ट किया गया है।



