
15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने की हुई शुरुआत, बच्चों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
भारत सरकार भारत सरकार ने 01 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल तक के बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। ऐसे में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर रिकॉर्ड बनाने वाले बरेका ने एक बार फिर से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी है। आज बरेका की महाप्रबंधक अंजली गोयल ने बच्चों को वैक्सीन लगवा कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर बात करते हुए बरेका की महाप्रबंधक अंजलि गोयल ने बताया कि आज से बरेका के कर्मचारी क्लब में 15-18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है, जो अनवरत चलेगी।
उन्होंने बताया कि हम पहले अपने कारखाने के 16 सौ से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगाएंगे उसके बाद बाहर के लोगों को भी वैक्सीन लगाने में सहयोग करेंगे।
वही कोरोना का टीका लगवा रहे बच्चों ने भी सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि हम सब को बढ़-चढ़कर इस वैक्सीनेशन में हिस्सा लेना चाहिए ताकि हम कोरोना के संक्रमण को खत्म करने में अपने देश की मदद कर सकें।
वही वाराणसी के कबीर चौरा महिला अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण आज 15 से 18 साल के लोगों को लगाया जा रहा है जिसमें आज को-वैक्सीन की शुरुआत की गई है। ऐसे मे जिन लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत होती है तो वह स्वयं यहां आकर आधार कार्ड मोबाइल नंबर देकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।