यहां मिल रही 1 लाख 37 हजार महीने की नौकरी, काम पाने के लिए पहुंचे 10 हजार श्रमिक
इजराइल में कुशल श्रमिकों की आवश्यकता है। वजह है कि इजरायल निर्माण उद्योग के लिए कुशल श्रमिकों की तलाश कर रहा है। जिसके चलते इजराइल से 15 लोगों की टीम उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आई हुई है।
जहां पर वह कुशल श्रमिकों का स्किल टेस्ट ले रही है। स्किल टेस्ट को देने के लिए अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से करीब 10,000 लोग गुरुवार को पहुंचे हुए हैं।
दरअसल, इजरायल हमास संघर्ष के बाद इजरायल में निर्माण उद्योग को भारी नुकसान हुआ है। जिसे पटरी पर लाने के लिए कुशल श्रमिकों की जरूरत है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी की आईटीआई अलीगंज के प्रिंसिपल राजकुमार यादव ने बताया कि आज करीब 10000 कुशल श्रमिक यहां पर पहुंचे हैं लेकिन हम उन्हीं लोगों को ले रहे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में है।
पिछले फेज में करीब 5000 श्रमिकों को इजराइल जाने का मौका मिला है हमारी कोशिश है कि इस बार भी करीब 5000 लोगों को चयनित कर इजराइल भेजा जा सके।
जिन कुशल श्रमिकों का स्किल ट्रायल चल रहा है उसमें राजगीर, टाइलिंग, सटरिंग और बिल्डिंग का काम जानने वाले लोगों को मौका दिया जा रहा है।