शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी बरकरार
शेयर बाजार की शुरुआत सप्ताह के आखिरी दिन भी हरे निशान के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को बढ़त के साथ 58,555.58 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 117,424.90 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 188 अंकों की बढ़त के साथ 58649 के स्तर पर था। जबकि निफ्टी 56 अंक ऊपर 17,458.15 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में इन्फोसिस, बीपीसीएल, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक थे तो नेस्ले, हिन्डाल्को, टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे प्रमुख स्टॉक थे।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) और उसके प्रवर्तक उज्जीवन फाइनेंस सर्विसेज के विलय के संदर्भ में न्यूनतम प्रवर्तक ‘लॉक-इन’ नियम में छूट दे दी है। बैंक ने गत 30 अक्टूबर को उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (विलय वाली कंपनी) और उज्जीवन एसएफबी (जिसमें विलय होना है) के विलय को मंजूरी दी थी।
इसके बाद उसने प्रवर्तक की तरफ से संयुक्त रूप से सेबी को आवेदन देकर तीन साल के न्यूनतम प्रवर्तक ‘लॉक-इन’ नियम में छूट देने का आग्रह किया था। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, सेबी ने दो दिसंबर, 2021 के पत्र के जरिये तीन साल के न्यूनतम प्रवर्तक ‘लॉक-इन’ नियम में छूट देने के हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।
सेंसेक्स 777 अंक उछला, निफ्टी 17,400 अंक के ऊपर बंद
शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 777 अंक उछलकर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख के बावजूद सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और टीसीएस में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई। तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 776.50 अंक यानी 1.35 प्रतिशत मजबूत होकर 58,461.29 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 234.75 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,401.65 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी करीब चार प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा। इसके अलावा पावरग्रिड, सन फार्मा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व में भी तेजी रही। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक प्रमुख हैं।



