
राष्ट्रपति पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट
वाराणसी- उत्तर प्रदेश के 3 दिन के दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। वहीं राष्ट्रपति की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कई वीआईपी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं।
बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय विमान से पहुंचे हैं।जबकि दूसरे राजकीय विमान से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पुलिस लाइन पहुंची और सड़क मार्ग से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम को गंगा आरती में शामिल होने के बाद विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति पूरे परिवार के साथ काशी पहुंचेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे और रविवार को मिर्जापुर और सोनभद्र का दौरा करेंगे। इसके बाद सोमवार वाराणसी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वहां से रवाना होंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं। और उनकी अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर ही राज्यपाल के साथ मौजूद हैं।