फ्लैश न्यूज

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली का 20वां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली का 20वां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल जी ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपील की कि वे अपने सामाजिक जीवन में उन व्यक्तियों का ध्यान रखेंगे, जिनके जीवन में विकास की किरण नहीं पहुँची है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा आर्थिक दृष्टि से पिछड़े क्षेत्र में उच्च शिक्षा के माध्यम से सराहनीय योगदान देने की सराहना की। राज्यपाल जी ने समारोह में उपस्थित सभी को आज गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती की बधाई देते हुए कहा कि सिख गुरूओं का त्याग और बलिदान हम सभी को प्रेरणा देता है।

समारोह मेें राज्यपाल जी ने विद्यार्थियों से कहा कि वे स्थानीय संसाधनों का उपयोग करके रिसर्च और इनोवेशन के माध्यम से स्थानीय विकास को बढ़ावा देकर अपनी शिक्षा को सही अर्थों में उपयोगी सिद्ध कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारी शिक्षा का लाभ हमारे व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ देश और समाज को भी मिले। नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की चर्चा करते हुए राज्यपाल जी ने कहा कि इसमें उच्च शिक्षा स्तर पर अनके पाठयक्रमों में बदलाव करके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के लिए प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण तैयार करने पर जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इसमें विद्यार्थियों को और ज्यादा सीखने का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय में लागू किए गए नवीन पाठ्यक्रमों, शोध कार्यों, शैक्षिक और विद्यार्थियों के हित में देश-विदेश से एम0ओ0यू0, स्टार्टअप और उद्यम को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देने और सामाजिक गतिविधियोें में योगदान की प्रशंसा की। राज्यपाल जी ने विश्वविद्यालय में महिला साक्षरता को प्रोत्साहित करने, महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गए कदमों की प्रशंसा भी की।

राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में देश में हो रही जी-20 देशों की बैठकों का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चार शहरों आगरा, वाराणसी, लखनऊ व ग्रेटर नोएडा में भी 01 दिसम्बर, 2022 से 30 नवम्बर, 2023 तक ये आयोजित हो रही हैं। उन्होंने सभी को इस महाइवेन्ट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आवाहन करते हुए कहा कि विदेशी भाषाओं का ज्ञान रखने वाले विद्यार्थी इन देशों के प्रतिनिधियों को अपने देश की विशेषताओं, पर्यावरण, लोकहित में सरकार द्वारा उठाये गए कदमों की जानकारी दें। अपने विश्वविद्यालय में नवाचारों, स्टार्टअप, अन्य विविध गतिविधियों की प्रदर्शनी एवं डिजिटली माध्यम से प्रचारित करके उन प्रतिनिधियों को उनसे परिचित कराएं।

समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल जी ने देश में मोटे अनाजों के घटते उत्पादन पर भी चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 60 के दशक में हमारे देश में कुल खाद्यान्न का 40 प्रतिशत उत्पादन मोटे अनाज के रूप में होता था। उन्होंने विश्वस्तर पर इसकी बढ़ती मांग, स्वास्थय की दृष्टि से इसके फायदे और इसके पोषक तत्वों के साथ-साथ इसके व्यंजनों की चर्चा भी की। उन्होंने जानकारी दी कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोेदी जी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित कर दिया है।

इसी क्रम में राज्यपाल ने विश्व में कोरोना के पुनः बढ़ते प्रसार को देखते हुए सभी से कोरोना सम्बन्धी सावधानियाँ और ऐहतियात रखने को कहा। उन्होंने भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और को-वेक्सीन की चर्चा करते हुए कोरोना के रोकथाम के लिए नवविकसित स्वदेशी नेजल वैक्सीन इनकोवैक के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर अपने कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया है।

आज के कार्यक्रम में राज्यपाल जी ने विश्वविद्यालय परिसर में सौन्दर्यीकृत अटल सभागार का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यपाल जी ने मटकी में जलधारा अर्पित कर जल संचयन और भूजल संवर्द्धन के संदेश के साथ किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय वर्ष भर में जितना जल उपयोग में लाते हैं, उतने जल संचयन का प्रभावी उपाय करें। राज्यपाल जी ने समारोह में आए प्राथमिक विद्यालय के 25 बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री और पोषण सामग्री के बैग भी प्रदान किए।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी ने उपाधि प्राप्त सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपनी शिक्षा का उच्चतम उपयोग देशहित और समाज के विकास में करने को कहा।
समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 के0पी0 सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या पढ़ी। मुख्य अतिथि एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर, गुजरात के निदेशक प्रो0 रजत मूना ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव सांझा किए और भावी जीवन में उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

दीक्षांत समारोह में कुल विभिन्न संकायों के 843 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गयी। 77 शोध उपाधियाँ प्रदान की गयीं। विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले 84 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, कार्य परिषद एवं विद्या परिषद के सदस्यगण, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण तथा अन्य महानुभाव उपस्थित थे।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

mahjong slot

Power of Ninja

slot garansi kekalahan 100

slot88

spaceman slot

https://www.saymynail.com/

slot starlight princess

https://moolchandkidneyhospital.com/

bonus new member

rtp slot

https://realpolitics.gr/