
यामी के बाद इस एक्ट्रेस ने रचाई डायरेक्टर के साथ गुपचुप शादी
बॉलीवुड में गुपचुप शादी रचाने का ट्रेंड चल चुका है। बीते कुछ महीनों में कई सेलेब्स ने गुपचुप शादी रचाई और बाद में तस्वीर के साथ फैंस को खुशखबरी दी। इसी में अब नाम जुड़ गया है एक्टर और डायरेक्टर आनंद तिवारी और एक्ट्रेस अंगिरा धर का आनंद और अंगिरा ने शुक्रवार 25 जून को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरों के साथ शेयर किये गए पोस्ट में बताया कि 30 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है।
बता दें कि हाल में यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।
आनंद तिवारी ने शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा। ’30 अप्रैल को मैंने और अंगिरा ने अपनी दोस्ती को शादी बदल दिया। इस दौरान खास दोस्त और परिवार को लोग मौजूद थे। ईश्वर भी इसका साक्षी है। धीरे-धीरे जीवन हमारे चारों तरफ अनलॉक हो रहा है।
हम भी अपनी खुशी आपके साथ अनलॉक करना चाहते हैं। आनंद और अंगिरा की शादी की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे है। बॉलीवुड सेलेब्स भी दोनों को बधाई संदेश दे रहे है। बधाई देने वाले सितारों में अनन्या पांडे, अहाना कुमरा, आयुष्मान खुराना जैसे शामिल है। तस्वीर में कपल एक-दूसरे की आंखों में आंखे डाले नजर आ रहा है।
बता दें कि आनंद तिवारी और अंगिरा धर ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फिट’ में साथ काम किया है। इस फिल्म को आनंद तिवारी ने ही डायरेक्ट किया था। आनंद तिवारी ने अमेजन की वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स को भी निर्देशित किया था।
वहीं एक्ट्रेस अंगिरा धर आने वाली थ्रिलर फिल्म ‘मेडे’ के कास्ट में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुल प्रीत जैसे कलाकारों संग शामिल हो चुकी है। अंगिरा धर फिल्म में एक वकील के किरदार में नजर आएंगी। अंगिरा धर अब से पहले ‘कमांडो 3’ में नजर आई थी।