
भारत में सिर्फ 11 दिन में दर्ज हुए 10 लाख मामले
देश में कोरोना वायरस अब दिन पर दिन इतना खतरनाक होता जा रहा। जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। देश में अब हर दिन संक्रमण के मामले एक लाख से ज्यादा आ रहे है। कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसी तबाही मचाई है कि पिछले 11 दिनों में देश में 10 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए है। चिंता की बात यह है कि मामलों के साथ-साथ अब मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है देश में अक्टूबर 2020 के बाद अब सबसे ज्यादा मौत हो रही है। जो आंकड़े सामने आए हैं, वह आपकी नींद उड़ा देंगे।
भारत में आज कोरोना के एक लाख 31 हजार 968 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गई है। वहीं, 780 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर एक लाख 67 हजार 642 हो गई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर नौ लाख 79 हजार 608 हो गई है। जबकि इसी साल 12 फरवरी को सबसे कम एक लाख 35 हजार 926 एक्टिव केस थे देश में अभी तक एक करोड़ 19 लाख 13 हजार 292 लोग ठीक हुए है।
9 अप्रैल- एक लाख 31 हजार 968 नए मामले, 780 मौत
8 अप्रैल- एक लाख 26 हजार 789 नए मामले, 685 मौत
7 अप्रैल- एक लाख 15 हजार 736 नए मामले, 630 मौत
6 अप्रैल- 96 हजार 982 नए मामले, 446 मौत
5 अप्रैल- एक लाख 3 हजार 558 नए मामले 478 मौत
4 अप्रैल- 93 हजार 249 नए मामले, 513 मौत
3 अप्रैल- 89 हजार 129 नए मामले, 714 मौत
2 अप्रैल- 81 हजार 466 नए केस, 469 मौत
1 अप्रैल- 72 हजार 330 नए केस, 459 मौत
31 मार्च- 53 हजार 480 नए केस, 354 मौत
30 मार्च- 56 हजार 211 नए केस, 271 मौत
यानि आंकड़ों से साफ है कि पिछले 11 दिनों के अंदर कोरोना संक्रमण के 10 लाख 20 हजार 898 मामले दर्ज हुए है। वहीं इतने ही दिनों में 5 हजार 799 लोगों की मौत हुई है। सीधा सा मतलब है कि कोरोना की ये स्थिति पहली लहर से भी भयानक है।