कारोबार

बाजार से बढ़त के संकेत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्‍स में 76 अंकों से ज्‍यादा तेजी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76.61 अंक चढ़कर 61,389.05 और एनएसई निफ्टी 89.65                अंक की बढ़त के साथ 18,154.65 अंक पर खुला । आज कारोबार में TECHM, ONGC, UPL, HINDAAAACO, LT के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HEROMOTOCO, TATAMOTORS, ULTRACEMO, KOTAKBANK, ITCके शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं।

बैंक, आईटी, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल और फार्मा सहित ज्‍यादातर इंडेक्‍स निफ्टी पर हरे निशान में हैं। आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी दिख रही है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 मई 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में उसकी कुल थोक बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 1,60,529 यूनिट रही. मारुति ने कहा कि उसने अप्रैल 2022 में डीलरों को 1,50,661 यूनिट भेजीं. कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2023 में सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 1,43,558 इकाई हो गई. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 14,110 यूनिट रह गई. हालांकि, कॉम्पैक्ट सेग्‍मेंट में बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 74,935 यूनिट रही.

Tata Motors
टाटा मोटर्स की थोक बिक्री अप्रैल में 4 फीसदी घटकर 69,599 यूनिट रह गई. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 72,468 वाहन बेचे थे. घरेलू वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री अप्रैल में 4 फीसदी घटकर 68,514 यूनिट रह. बीते माह उसकी यात्री वाहनों की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 47,107 यूनिट पर पहुंच गई है।

Macrotech Developers
मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में रियल एस्टेट परियोजनाओं पर 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी घरों की भारी मांग को देखते हुए अपनी क्रियान्वयन क्षमता बढ़ाना चाहती है. लोढ़ा ब्रांड नाम से अपनी संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से है।

Reliance
Reliance Industries और Reliance Strategic Investments के बीच व्यवस्था की प्रस्तावित योजना पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए आज कंपनी के लेनदारों और शेयरधारकों की बैठक होने की संभावना है। डिमर्जर के बाद, रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स का नाम बदलकर Jio Financial Services कर दिया जाएगा, और संभवतः स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हो जाएगा।

Adani Group
गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में घटबढ़ हो सकती है। यह घटबढ़ दरअसल सेबी के अडानी-हिंडनबर्ग मामले में विदेशी न्यायालयों से जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होने के लिए केंद्र सरकार या कानून-प्रवर्तन एजेंसियों से संपर्क करने पर निर्भर करती है।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

mahjong slot

Power of Ninja

slot garansi kekalahan 100

slot88

spaceman slot

https://www.saymynail.com/

slot starlight princess

https://moolchandkidneyhospital.com/

bonus new member

rtp slot

https://realpolitics.gr/