
फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपने नाम कराई रजिस्ट्री
लखनऊ – राजधानी लखनऊ में भू-माफिया का आतंक आए दिन देखने को मिल जाता है। भू-माफिया फर्जी दस्तावेज बनाकर आमजनता या गरीब तबके के लोगों को अपना निशाना बनाकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लेते है। ऐसा ही एक मामला इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। यहां इंदिरा नगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री अपने पक्ष में कराने के आरोप में एक व्यक्ति को जेल भेजा है। आरोपी लाला पुत्र बाबू लाल यादव धरहरा थाना इंदिरा नगर लखनऊ का रहने वाला है।
पीड़ित सुशीला दीक्षित ने बताया कि उन्होंने लखनऊ के इंदिरा नगर में 2722 वर्ग फीट जमीन खरीदी थी। यह उपनिबंधक तृतीय लखनऊ के कार्यालय में पंजीकृत है। लाला पुत्र बाबूलाल ने अपने लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र कर फर्जी पत्रों को तैयार करके इस जमीन की रजिस्ट्री अपने पक्ष में करा ली थी। इस मामले में अक्टूबर में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता ने डीसीपी उत्तरी को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि स्थानीय पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि, इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए था। इस मामले में पुलिस ने लाला को गिरफ्तार कर लिया है।