
पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक, वाराणसी में पीएम की लम्बी आयु के लिए की गई विशेष पूजा
कल पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को देखते हुए आज काशी में वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लम्बी उम्र के लिए कामना की गयी। काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में विशेष पूजा की गयी। इस पूजा में आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दीर्घ व यशस्वी जीवन की कामना की गयी।
प्रधानमंत्री की लम्बी उम्र के लिए की गयी पूजा प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी जी एवं भाजपा महानगर के उपाध्यक्ष आत्मा विश्वेश्वर की अगुवाई में संपन्न हुई। पूजा के दौरान काशी की आम जनता भी शामिल रही।
सभी ने अपने सांसद व देश के प्रधानमंत्री के सलामती की कामना की। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोदी जी की फोटो लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पंजाब के चन्नी सरकार से इस्तीफे की मांग भी की गई।