उत्तराखंडधार्मिकफ्लैश न्यूजसंस्कृति

चारधाम यात्रा 2021-यात्रा प्रशासन संगठन की यात्रा तैयारियां शुरू

ऋषिकेश—24 मार्च 2021, नगरनिगम सभागार में यात्रा प्रशासन संगठन की बैठक, गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की गयी। तथा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले तैयारियां पूरी कर ली जायें।

Chardhan-Yatra-2021
Chardhan-Yatra-2021

बैठक में अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। गढ़वाल आयुक्त ने विभागवार समीक्षा के दौरान यात्रियों के पंजीकरण, मंदिरों में दर्शन व्यवस्था, सड़क मार्ग, स्वास्थ्य सेवा, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वाहनों के पंजीकरण, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, खाद्यान आपूर्ति, आवास व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक का संचालन अपर आयुक्त हरक सिंह रावत ने किया।

बैठक में नीरू गर्ग, डीआईजी, गढ़वाल, मेयर अनिता ममगाई, ईवा आशीष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी टिहरी, मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी उत्तरकाशी ,वरूण चौधरी, उपजिलाधिकारी, ऋषिकेश, बी0के0 मिश्रा, अपर जिलाधिकारी, बी0डी0 सिंह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देवस्थानम बोर्ड, यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक अधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, डा0 हरीश गौड़, पर्यटन विकास परिषद, गुरूद्वारा हेमकुंड साहिब, पुलिस, बीआरओ, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोकनिर्माण विभाग, जलसंस्थान, पावर कार्पोरेशन, खाद्यान, भारत संचार निगम, परिवहन, संयुक्त रोटेशन, चिकित्सा, सुलभ इंटरनेशनल, गढवाल मंडल विकास निगम के अधिकारी / प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि इस यात्रा वर्ष, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई, श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई को खुल रहे हैं।

डॉक्टर हरीश गौड़

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot