
संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय – हर्षवर्धन
नयी दिल्ली – कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ था। हालांकि संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। और कई राज्यों से भीड़भाड़ वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का ऐसा बयान सामने आया है। जिस पर गौर करना बेहद ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन लेकर ही सफलता हासिल की जा सकती है।
मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है। अभी भी देश में इसके मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे वक्त में किसी को भी शिथिल (रिलैक्स) नहीं होना है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाकर हम कोविड संक्रमण पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल का अनुभव बताता है। कि हमें आराम से नहीं बैठना चाहिए। लोगों और समाज को भी आराम नहीं करने देना चाहिए और हमें सतर्क रहना होगा।