
उबले हुए आलू से झटपट बनाएं ये 4 स्वादिष्ट स्नैक्स
आलू का इस्तेमाल कई तरह के व्यंजनों के लिए किया जाता है। आप उबले हुए आलू से बहुत ही कम समय में कई तरह के स्नैक बना सकते है। आप आलू से बने इन स्नैक्स को कई तरह के मसालों का इस्तेमाल करके बना सकते है। अगर आप शाम के नाश्ते में कुछ चटपटा खाना चाहते है।
तो ये स्नैक बना सकते है। इसके अलावा कई बार घर में मेहमान अचानक से आ जाते है। इस दौरान भी उबले हुए आलू से ये स्नैक बना सकते है। आलू से बने ये स्नैक आपके मेहमानों को खूब पसंद आएंगे। साथ ही बच्चों को भी आलू से बनी डिश बहुत पसंद होती है। उनके लिए आप ये बना सकते है।
पोटैटो वेजेस
पोटैटो वेज बहुत स्वादिष्ट होने के साथ एक बेहतरीन स्नैक है। घर के बने वेजेज स्टोर से खरीदे गए वेजेज से कहीं बेहतर होते है। सबसे बड़ी बात ये है कि इन्हें बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है।
घर पर स्वादिष्ट आलू वेजेज बनाने के लिए उबले आलू को वेजेज के आकार में काट लें। इन्हें एक प्लेट में रखें और इस पर थोड़ा सा जैतून का तेल छिड़कें। इसके बाद, चिली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर छिड़कें। परोसने से पहले इसे 5 मिनट तक बेक होने दें।