
इजराइल की ओर से हुई गोलीबारी में फलस्तीनी युवक की मौत
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजराइल की तरफ से की गई गोलीबारी में घायल हुए फलस्तीनी युवक की कुछ ही देर बाद मौत हो गई। इजराइल की तरफ से की जा रही गोलीबारी और फलस्तीन की ओर से हो रहे हमलों के कारण दोनों ओर तनाव बढ़ गया है।
मंत्रालय ने कहा कि 19 वर्षीय युवक की गर्दन पर गोली लगी जबकि तीन अन्य लोग बांह में गोली लगने से घायल हो गए। इजराइली सुरक्षा बलों ने उत्तरी वेस्ट बैंक के निकट एक स्थान जेनिन शरणार्थी शिविर में गिरफ्तारी अभियान चलाया था।
तभी यह हिंसा हुई। वेस्ट बैंक हाल में हुई लड़ाई का केंद्र बिंदु रहा है। इजराइली सेना की तरफ से इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।