
शिविर के माध्यम से ट्रक चालकों के लिए हो रहा बेहतर कार्यः ब्रजेश पाठक
लखनऊ – उत्तर प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जे0 के0 एजूकेशनल ग्रामीण विकास समिति ट्रक ड्राइवरों के हित में मुफ्त आंखों की जांच कर नि:शुल्क चश्मा का वितरण करा रही है। संस्था ट्रक ड्राइवरों के हित में काम कर रही है। ज्यादा से ज्यादा ट्रक चालकों को इस शिविर के माध्यम से अपनी आंखों की जांच कराकर लाभ उठाना चाहिए। श्री पाठक राजधानी के निगोहा टोल प्लाजा, लालपुर स्थित ”अपना ढाबा” पर सोमवार को आयोजित “ट्रक ड्राइवर्स के मुफ्त आँखो की जाँच कर मुफ्त चश्मा वितरण शिविर” को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने ट्रक चालकों के आंखों की जांच के बाद उन्हें चश्मे भी वितरित किए। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता गरीबों का कल्याण करना है। पिछली सरकारों ने गरीबी नहीं बल्कि गरीब वर्ग को हटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने गरीबों तक योजनाओं को पहुंचाया है। आमजन के बीच पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ता उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। केंद्र सरकार के आम जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के तमाम प्रयास जारी हैं। उन्होंने गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाएं भी गिनाईं।
सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन निगोहां स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री संजीव मिश्रा ने संस्था के कार्य की सराहना की।
सात दिवसीय यह शिविर 24 से 30 जून तक संचालित हो रहा है। शिविर के चौथे दिन 80 ट्रक चालकों के आंखों की निःशुल्क जांच कर उन्हें फ्री चश्मे दिए गएं। शिविर में अब तक चार दिन में लगभग 300 ट्रक चालकों के आंखों की जांचकर उन्हें उनके नम्बर का चश्मा मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से जे0 के0 एजूकेशनल ग्रामीण विकास समिति इस शिविर का आयोजन कर रही है।
आज शिविर में पहुंचने पर माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा ने माननीय उप मुख्यमंत्री का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के सह संयोजक अजय पांडे, पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविन्द त्रिपाठी ’गुडडू’, एडवोकेट राम कुमार मिश्रा, श्री प्रभाकर त्रिवेदी ’प्रधान’ पुरहिया, श्री राजेश मिश्रा, श्री प्रदीप त्रिवेदी, एडवोकेट हसीन जहां, श्री प्रमोद कुमार मिश्रा, श्री रमेष चन्द्रा, डा विनय कुमार मिश्रा, डा रवि, शरद बाजपेयी, संस्था की उप सचिव किरन शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य रजनी बाजपेयी, अश्विनी कुमार तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह का अहम योगदान रहा।