
राजभवन में रक्षाबंधन कच्चे धागों से राजभवन में बने नये रिश्ते
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से परम शक्ति पीठ वात्सल्य ग्राम वृंदावन, मथुरा की 30 से अधिक बेटियों ने 10 स्वयं सेवकों के साथ मुलाकात की तथा बच्चों ने राज्यपाल जी को राखी बांधी।
इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय लखनऊ की ब्रह्म कुमारी राधा बहन ने अपने 5 अन्य ब्रह्म कुमारी के साथ राज्यपाल जी को राखी बांधी।
राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारियों के बच्चों को भी राखी बांधी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व उन्हें उपहार भेंट किये। इस पावन पर्व पर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही तथा पूर्व मंत्री श्री महेन्द्र सिंह ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल जी से राखी बंधवायी।



