राष्ट्रीय

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 की शीर्ष समिति की तृतीय बैठक संपन्न

लखनऊ – मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 की शीर्ष समिति की तृतीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में शीर्ष समिति की प्रथम एवं द्वितीय बैठक में स्वीकृत परियोजनाओं की अद्यावधिक स्थिति से अवगत कराया गया।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि अनुमोदित सभी परियोजनाओं का कार्य महाकुम्भ मेला से पूर्व निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराया जाये। महाकुम्भ मेला-2025 का लोगो और थीम बना लिया जाए।

बैठक में चर्चा के उपरान्त उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 की 66.26 करोड़ रुपये लागत की 10 परियोजनाओं, लोक निर्माण विभाग की 156.02 रुपये की लागत की 37 परियोजनाओं, उ0प्र0 जल निगम की 15.07 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं, मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की 56.05 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं, स्वास्थ्य विभाग की 38.79 करोड़ रुपये लागत की 18 परियोजनाओं, नगर निगम प्रयागराज की 4.53 करोड़ रुपये लागत की 1 परियोजना तथा उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम लि0 की 3.87 करोड़ रुपये लागत की 6 परियोजनाओं इस प्रकार कुल 340.59 करोड़ रुपये लागत की 87 परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया।

उ0प्र0 पॉवर कारपोरेशन की अनुमोदित परियोजनाओं से प्रयागराज में एल0टी0ओवरहेड लाइनों को भूमिगत, विद्युत उपकेन्द्रों व ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि, नये उपकेन्द्रों व ट्रांसफार्मर की स्थापना, क्षतिग्रस्त लाइनों का परिवर्तन व नई लाइन बिछाने का कार्य करयाा जायेगा। लोक निर्माण विभाग की अनुमोदित परियोजनाओं में मार्गों के चौड़ीकरण, सतह सुधार, सृदृढ़ीकरण, इण्टरलाकिंग मार्ग का चौड़ीकरण व मार्गों के नवनिर्माण के प्रस्ताव शामिल हैं। उ0प्र0 जल निगम की अनुमोदित परियोजनाओं से नलकूपों के रिबोर, मेला क्षेत्र में स्थाई पाइप लाइन बिछाने एवं नलकूप निर्माण आदि कार्य कराये जायेंगे।

इसी प्रकार अनुमोदित परियोजना से मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ओपीडी, प्रतिक्षालय निर्माण, मॉडयूलर किचन की स्थापना, ओवर हेड टैंक की स्थापना, नलकूप की बोरिंग, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी वार्ड के विस्तार हेतु 20 बिस्तरों के वार्ड की स्थापना, केन्द्रीयकृत डायग्नोस्टिक ब्लॉक एवं ब्लड बैंक का निर्माण, अतिथि गृह का निर्माण, सभागार भवन का विस्तार, नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण तथा चिकित्सीय  उपकरणों का क्रय किया जायेगा। इसके अलावा मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में प्रतिक्षालय, रजिस्ट्रेशन काउंटर, मेन गेट एवं सुरक्षा केबिन का निर्माण, मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतु आधुनिक रसोई घर का निर्माण, इमरजेन्सी विभाग का विस्तार कराया जायेगा।

स्वास्थ्य विभाग की अनुमोदित परियोजनाओं से तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय परिसर में शौचालय ब्लॉक का निर्माण, सभी वार्डों में स्थित शौचालयों की मरम्मत, वार्डों का मरम्मत एवं उच्चीकरण, पार्किंग व 30 शैय्यायुक्त रैन बसेरा का निर्माण, 20 नये प्राइवेट वार्ड मय मूलभूत सुविधाओं के साथ निर्माण, सड़क निर्माण, एस0टी0पी0 एवं सीवर लाइन का निर्माण, ब्लड बैंक का विस्तारीकरण एवं उच्चीकरण किया जायेगा। इसी तरह जिला महिला चिकित्सालय में एस0टी0पी0 एवं नये सीवर लाइन के निर्माण, नये रैन बसेरा, शौचालय ब्लाक व लॉन्ड्री भवन का निर्माण आदि कराया जायेगा।

नगर निगम प्रयागराज (जलकल विभाग) की अनुमोदित परियोजनाओं से नलकूपों का निर्माण एवं सहायक कार्य कराये जायेंगे। इसी प्रकार उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम लि0 की अनुमोदित परियोजना से मूरतगंज बस स्टेशन का निर्माण, वर्कशॉप की रिमॉडलिंग का कार्य, आर0एम0 कार्यालय राजापुर प्रयागराज में कंट्रोल रूप का निर्माण आदि कराया जायेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास श्री रंजन कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं मेलाधिकारी कुम्भ श्री विजय किरन आनंद, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्त प्रयागराज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

mahjong slot

spaceman slot

https://www.saymynail.com/

slot bet 200

slot garansi kekalahan 100

rtp slot

Slot bet 100

slot 10 ribu

slot starlight princess

https://moolchandkidneyhospital.com/

situs slot777

slot starlight princes

slot thailand resmi

slot starlight princess

slot starlight princess

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

ceriabet

ceriabet

ceriabet

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

slot starlight princess

ibcbet

sbobet

roulette

baccarat online

sicbo