
ममता दीदी के ड्रामे का पहला एपिसोड समाप्त-केशव मौर्य
लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अस्पताल से छुट्टी मिलने पर कहा है कि ममता दीदी के ड्रामे का पहला एपिसोड समाप्त हो गया है।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके लिखा है।
कि ममता दीदी के ड्रामे का पहला एपिसोड समाप्त खेला खत्म होबे’ केशव मौर्य के इस ट्वीट के बाद जहां एक तरफ उनके समर्थकों ने इस पर टिप्पणी करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
वहीं कई लोगों ने केंद्र व यूपी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। डिप्टी सीएम के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है। कि ममता दीदी के हमले को ड्रामा और जेपी नड्डा के हमले को हमला कहने पर तंज कसा है।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पिछले काफी समय से चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में चुनावी रैलियां भी कर चुके हैं। आज उन्होंने ममता बनर्जी की अस्पताल से छुट्टी मिलने पर ड्रामा खत्म होने की बात कही है।