टीएस रावत ने मुख्यमंत्री की शपथ ली
तीरथ सिंह रावत ने दसवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनकी ताजपोशी एकल मन्त्री के रूप में हुई। ऐसी परिस्थितियों में मंत्रीमण्डल में सम्मिलित होने वालों पर ऊहापोह की स्थिति।
बुधवार को राजभवन परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



