विविध
जल्दी ही हवाई सेवा से जुड़ेंगे राजस्थान के और चार शहर: वसुंधरा
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज कहा कि राज्य के सवाई माधोपुर, किशनगढ़, श्रीगंगानगर और भीलवाड़ा शहरों को जल्दी ही हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। कोटा-जयपुर हवाई सेवा का कोटा में शुभारंभ करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में वसुंधरा ने कहा कि आने वाले दिनों में कोटा-जयपुर-दिल्ली हवाई सेवा भी शुरू की जाएगी। छोटे विमानों से जयपुर-बीकानेर, बीकानेर-जयपुर, जयपुर-जोधपुर हवाई सेवा पहले ही शुरू हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां कई शहर छोटे विमान सेवा से जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कोटा निवासियों को नया हवाई सेवा शुरू होने पर बधाई देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की यह बहुत पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि कोटा शिक्षा और पर्यटन दोनों लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में हवाई सेवा दोनों क्षेत्रों के लिए सौगात है। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर छोटे विमान को कोटा से जयपुर के लिए रवाना किया। इस मौके पर वसुंधरा मंत्रिमंडल के सदस्य प्रभू लाल सैनी, सांसद ओम बिड़ला, विधायक भवानी सिंह राजावत समेत अन्य जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और हवाई अड्डा प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश के अन्य शहरों में ‘इंट्रा स्टेट’ हवाई सेवा शुरू करने के उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। पिछले 10 महीनों में जयपुर से जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर के बीच 10 हजार यात्री हवाई सफर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते हवाई यातायात के चलते बड़ी विमानन कम्पनियां भी राजस्थान में अपनी सेवाओं के विस्तार में रुचि दिखाएंगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोटा में शुरू हुई सुप्रीम एयरलाइंस की विमानसेवा फ्लाइट 9 सीटर होगी। यह कोटा-जयपुर के लिए रविवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य सभी दिनों में चार शेड्यूल में उड़ान भरेगी।
उन्होंने बताया कि कोटा से जयपुर के लिए उड़ान का किराया प्रति व्यक्ति 2499 रूपये होगा। दो साल से छोटे बच्चे का 500 रूपये का पास बनेगा एवं बड़े बच्चों का पूरा किराया लगेगा। फ्लाइट से यात्री 45 मिनट में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे। यात्री टिकट की ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकेंगे।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।