
ओपी राजभर ने जमकर निकाली भड़ास
लखनऊ – सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओपी राजभर ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। कभी योगी सरकार में मंत्री रहे राजभर ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। राजभर ने बीजेपी को भारतीय झूठ पार्टी कहा। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी पर आज गुजरातियों का कब्जा हो गया है।
राजभर ने कहा कि अटल जी के समय पर बीजेपी भारतीय जनता पार्टी थी, लेकिन अब ये भारतीय झूठ पार्टी हो गई है। राजभर यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि आज पूरी पार्टी पर गुजरातियों का कब्जा हो गया है. राजभर ने कहा, यूपी का राज्यपाल, देश के गृह मंत्री, प्रधानमंत्री सब गुजराती है।
यहां तक कि कई एजेंसियों के चीफ भी गुजरात मूल के हैं.” राजभर ने आगे कहा कि देश का पैसा लेकर भागने वालों में भी गुजराती है। यहां तक कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिन्हें ठेका दिया जा रहा है वो भी गुजरात मूल के है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गंगा सफाई के नाम पर देश को लूटा है। बीजेपी कहती है कि गंगा जी को साफ कर दिया। लेकिन ये कहते हुए इन्हें शर्म नहीं आती है। गंगा मां के नाम पर अरबों रूपये लूट लिया गया. ये लोग गंगा के नाम पर देश बेच रहे है। इसके अलावा राजभर ने योगी सरकार को जीरो नंबर भी दिया। राजभर ने कहा कि अगर मैं मंत्री होता तब भी में बीजेपी सरकार को जीरो नंबर देता।