खबरविशेष

Venkaiah Naidu ने AP में जलमार्ग का शिलान्यास किया

अमरावती। उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu ने आंध्र प्रदेश के राजधानी क्षेत्र अमरावती में मुक्तयाल से विजयवाड़ा के बीच अंतर्देशीय जलमार्ग विकसित करने की परियोजना का शिलान्यास किया। उपराष्ट्रपति ने राज्य में सात राष्ट्रीय राजमार्गों को देश को समर्पित किया जबकि छह अन्य की आधारशिला रखी।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी एवं जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा, मुख्यमंत्री Chandra Naidu, विज्ञान एवं केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री वाईएम चौधरी और अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
सागर माला परियोजना के तहत राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या चार के पहले चरण में मुक्तयाल और विजयवाड़ा के बीच 82 किलोमीटर लंबे अंतर्देशीय जलमार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इसका प्रयोग नये राजधानी नगर अमरावती के निर्माण कार्य में सीमेंट और अन्य सामग्री लाने के लिए किया जाएगा। यह नदी के माध्यम से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों और तीर्थस्थलों को भी जोड़ेगा।
इसमें पर्यटन स्थलों में चार तैरते हुए टर्मिनल होंगे, विजयवाड़ा में दुर्गा घाट और भवानी द्वीप जबकि वेदादरी और अमरावती में तीर्थयात्रा केन्द्र होंगे। मुक्तलाय, इब्राहीमपट्टनम और हरिशचन्द्रपुरम में बनने वाले स्थिर केन्द्रों से माल की आवाजाही होगी। राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या चार के दूसरे चरण में विजयवाड़ा और काकीनाड़ा के बीच नहर नौवहन विकसित किया जाएगा। दोनों चरणों में 315 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण होगा जिसकी लागत करीब 7,015 करोड़ रुपये आएगी।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot