सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, जानिए आज कहां पहुंचे भाव
सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाएं छंटने से गोल्ड को लेकर सेंटीमेंट्स बिगड़े है। और निवेशकों ने ज्यादा जोखिम वाले निवेश विकल्पों की तरफ रुख किया है। जिससे सोने और चांदी में नरमी देखने को मिली है। आज की गिरावट के साथ सोना 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गया है। वहीं चांदी 59,200 रुपये प्रति किलो के स्तर से नीचे पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिली है।
कहां पहुंचे सोने और चांदी की भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोना 347 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 52,709 रुपये के स्तर तक गिर गया।पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,056 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी आज 455 रुपये की गिरावट के साथ 59,103 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई है।
पिछले सत्र में चांदी 59558 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1787 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक आ गया. वहीं चांदी 20.45 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक अमेरिका में महंगाई दर में नरमी आने और मंदी की आशंकाएं घटने से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।



