
सोना 10165 रुपये तक हो चुका है सस्ता, चांदी 16000 से अधिक सस्ती
सर्राफा बाजारों में बुधवार को सोने-चांदी के भाव एक बार फिर चढ़ गए। मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली थी। अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से 10165 रुपये सस्ता हो चुका है। वहीं चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 16012 रुपये टूट चुकी है। आज सोने का हाजिर भाव 132 रुपये चढ़कर 46089 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को 18 कैरेट सोना जहां 99 रुपये महंगा होकर 34567 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो चांदी 368 रुपये तेज होकर 69996 रुपये किलो पर खुली। वहीं 23 कैरेट सोने का रेट 131 रुपये चढ़कर अब 45904 रुपये पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट का रेट 42218 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
अगर 14 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह अब 26962 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। इस पर जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 29 सितंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे।
धातु 29 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 28 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 46089 45957 132
Gold 995 (23 कैरेट) 45904 45773 131
Gold 916 (22 कैरेट) 42218 42097 121
Gold 750 (18 कैरेट) 34567 34468 99
Gold 585 ( 14 कैरेट) 26962 26885 77
Silver 999 59996 Rs/Kg 59628 Rs/Kg 368 Rs/Kg
आभूषण निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
आगामी त्योहारी मांग तथा आवाजाही पर लगी रोक हटने के साथ ही रत्न और आभूषण निर्यात अगस्त में बढ़कर 24,239.81 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जीजेईपीसी के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2020 में कुल रत्न और आभूषण निर्यात 13,160.24 करोड़ रुपये का हुआ था। जबकि अगस्त 2019 में निर्यात की कुल खेप 20,793.80 करोड़ रुपये रही थी।
सीमाओं के बंद होने और महामारी कोविड -19 संबंधित अन्य व्यवधानों के कारण वर्ष 2020 में निर्यात लगभग नहीं के बराबर रहा था। जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने एक बयान में कहा, अब तक वर्ष 2021-22 में अच्छा सुधार दिख रहा है। बाजारों के धीरे-धीरे खुलने, प्रवेश प्रतिबंधों के हटने और आगामी त्योहारी सत्र की वजह से, भारत का रत्न एवं आभूषण निर्यात, निकट भविष्य में लगातार बढ़ेगा।