
सिर्फ 15 हजार रुपए में घर ले आएं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, मिलेगा 40 किमी प्रति लीटर का माइलेज
भारत में टू व्हीलर सेगमेंट कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। कोरोना महामारी के कारण इस सेगमेंट ने कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन अब ये वापस अपने ट्रैक पर आ चुका है। ग्राहक कम कीमत में अच्छी बाइक्स खरीदना चाहते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है। जब स्पोर्ट्स और क्रूजर खरीदने के लिए ग्राहक ज्यादा पैसे नहीं लगा पाते। ऐसे में आज हम आपको रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को कम कीमत में खरीदने का मौका दे रहे है।
रॉयल एनफील्ड 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है। और इसे ग्राहक इसके लुक की वजह से पसंद करते है। इसकी कीमत 1.38 लाख रुपए से लेकर 1.60 लाख रुपए तक है। लेकिन अगर आप इसे कम कीमत में खरीदना चाहते है। तो आप इसे मात्र 15 हजार रुपए देकर घर ला सकते है।
बुलेट 350 के कुछ खास फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 346cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। ये 19.36ps की पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है। जिसमें आपको सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम भी मिलता है। रियर में आपको ड्रम ब्रेक और टायर ट्यूब वाले मिलते है।
माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि, ये बाइक 40.8 किलोमीटर का माइलेज देती है। ये माइलेज ARAI प्रमाणित है। बाइक को 15 हजार की डाउनपेमेंट पर घर लाने के लिए आपको Bikedekho की वेबसाइट पर जाकर EMI कैलकुलेटर ऑप्शन चुनना होगा।
बाइक के अगर आप किक स्टार्ट वेरिएंट को खरीदते है। तो कंपनी आपको इस बाइक पर 1,42,933 रुपए का लोन देगा। ऐसे में आपको 15,881 रुपए की डाउनपेमेंट देनी होगी। इस डाउनपेमेंट के बाद आपको हर महीने 5121 रुपए की मंथली EMI चुकानी होगी। लोन की अवधि 36 महीने की होगी जहां लोन की कुल राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत का सालाने दर से ब्याज देगा।