
राज्यपाल ने झण्डी दिखाकर एम्बुलेन्स को किया रवाना
महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल के कर-कमलों द्वारा आज राजभवन प्रांगण से तीन एम्बुलेन्सों को रेडक्रास झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
तीनों रेडक्रास एम्बुलेन्स बेसिक लाइफ सपोर्ट से युक्त हैं। एम्बुलेन्स से लाभान्वित होने वाले जिले क्रमशः देवरिया, मेरठ एवं एटा हैं।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव राज्यपाल, श्रीमती कल्पना अवस्थी एवं विशेष कार्याधिकारी शिक्षा, श्री पंकज जॉनी जी के अतिरिक्त उ0प्र0 रेडक्रास के उप-सभापति श्री अखिलेन्द्र शाही, महासचिव डा0 हिमाबिन्दु नायक, श्री शफीक जमा, समिति सदस्य के साथ-साथ रेडक्रास के कई स्वयं सेवक उपस्थित थे।