
मोहन भागवत समेत किन-किन दिग्गजों का ब्लू टिक हटा
ट्विटर और केंद्र के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है और विवाद में अब संघ भी शामिल हो गया है। शनिवार सुबह पहले तो ट्विटर की तरफ से भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया। अब सरसंघचालक मोहन भागवत समेत राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कई नेताओं के अकाउंट से भी ब्लू टिक का निशान हट गया है। हालांकि वेंकैया नायडू का अकाउंट दो घंटे बाद दोबारा वेरिफाई कर दिया गया था। लेकिन संघ प्रमुख समेत आरएसएस के कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। सोशल मीडिया कंपनियां खासकर ट्विटर और सरकार के बीच गाइडलाइंस को मानने को लेकर और जिस धरती पर आप रह रहे हैं उसके कानून को मानने को लेकर बीते कुछ दिनों से तनातनी चल रही है। इस बीच इन नेताओं का ब्लू टिक हटने से एक बार फिर नया विवाद पैदा हो सकता है।
ट्विटर ने किन-किन नेताओं का ब्लू टिक हटाया
मोहन भागवत
अरुण कुमार
सुरेश सोनी
कृष्णगोपाल
कब हटता है ब्लू टिक
ट्विटर की शर्तों के मुताबिक अगर कोई अपने हैंडल का नाम बदल ले।
अगर किसी का अकाउंट निष्क्रिय या अधूरा हो जाता है। ट्विटर की पॉलिसी के मुताबिक तो ब्लू टिक हट जाता है।
यूजर अब उस स्थिति में नहीं है। जिसके कारण उसे शुरू में सत्यापित किया गया तो भी ब्लू टिक हटाया जा सकता है।
सत्यापन के लिए ट्विटर के मानदंडों को पूरा ना करे वो हैंडल तो ट्विटर अपने पास वो अधिकार रखता है कि ब्लू टिक को हटा दे।
ट्विटर और सरकार के बीच विवाद
ट्विटर और सरकार के बीच बीते कुछ दिनों से विवाद बढ़ा है। नई गाइडलाइंस को लेकर ट्विटर ने अभी तक रजामंदी नहीं दी है। याद हो कि दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के ऑफिस पर जाकर नोटिस भी दिया था। कंटेट फिल्टरिंग को लेकर दिल्ली पुलिस ने ये कार्रवाई की थी।