नए साल की शुरुआत में ही लागू होगी चुनावी बंदिशें!, इस वजह से 15 दिन के अंदर PM के ये 4 दौरे तय
यूपी विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बीजेपी की चुनाव समिति की कोर कमेटी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है। जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर में सक्रिय है। एक के बाद एक दौरे और शिलान्यास किए जा रहे है। माना जा रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते में ही चुनावी बंदिशें लागू हो सकती है।
आचार संहिता लगने से पहले ही पीएम प्रदेश भर में ताबड़तोड़ दौरे में लगे है। बीजेपी इस दौरान सौगातों की भेंट से जनता को लुभाने का भरपूर प्रयास करने में लगी है। नए साल की शुरुआत में 15 दिन बाकी हैं। और पीएम के 4 दौरे और तय हो चुके है। वहीं, बीजेपी के दक्षिण भारत के सांसदों का दौरा भी काशी और अयोध्या के लिए तय कर दिया गया है। यह जानकारी बीजेपी की केंद्रीय चुनावी कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों से मिली है।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी आस्था और विकास को एक साथ लेकर चुनावी अभियान में चल रही है। जिस तरीके से वाराणसी में ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ का उद्घाटन हुआ। अब उसी तरीके से विकास की योजनाओं को सीढ़ी बनाते हुए पीएम उत्तर प्रदेश के फिर से ताबड़तोड़ दौरे पर आने वाले है।
15 दिन के अंदर PM के ये 4 दौरे तय
18 दिसंबर – 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन, जो शाहजहांपुर के जलालाबाद इलाके में होगा। एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक को जोड़ेगा।
21 दिसंबर – पीएम मोदी प्रयागराज में होंगे।
23 दिसंबर – बनारस में किसानों के बीच होंगे पीएम
28 दिसंबर – कानपुर में पीएम दो कार्यक्रमों में शिरकत कर सकते है। पहला, मेट्रो का शुभारंभ और दूसरा IIT कानपुर का दीक्षांत समारोह।
प्रयागराज में जुटेंगी दो लाख महिलाएं
दरअसल, 21 दिसंबर को प्रयागराज में मोदी महिलाओं के एक बहुत बड़े कार्यक्रम को संबोधित करने वाले है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व में शामिल एक वरिष्ठ नेता से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान तकरीबन दो लाख महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होंगी। यह महिलाएं स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हुई है। जिनमें आशा बहुएं और एएनएम समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी होंगी। कोविड के दौरान किए गए कार्यों में इन कर्मचारियों की भूमिका को प्रधानमंत्री न सिर्फ सराहेंगे बल्कि इनके बेहतर भविष्य को लेकर की जाने वाली तमाम योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे।
बनारस में किसानों के बीच होंगे पीएम
प्रयागराज में पीएम के कार्यक्रम के बाद 23 दिसंबर को बनारस में किसानों का एक बहुत बड़ा सेमिनार होने जा रहा है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत कर सकते है। इस दौरान वह किसानों से मुखातिब होंगे। इन 6 दिनों में 3 कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 तारीख को कानपुर में दो बड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। जिसमें कानपुर में मेट्रो का शुभारंभ और आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह शामिल है।



