यूपी के नए डीजीपी की रेस में कौन- कौन?
यूपी में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के अपराध मुक्त शासन की परिकल्पना को आगे कौन बढ़ाएगा। इस बात पर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। कि आखिर यूपी का अगला DGP कौन होगा। वो कौन आईपीएस अधिकारी है जिसे सीएम योगी अपना अगला सेनापति चुनेंगे। सूत्रों की माने तो रेस में यूपी कैडर के तीन आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।
30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं DGP सुलखान सिंह
यूपी के DGP सुलखान सिंह 30 सितंबर को रिटायर हो रहे है। वहीं सूत्रों की माने तो डीजीपी सुलखान सिंह को सेवा विस्तार मिलना मुश्किल है। इसलिए अब यूपी के नए डीजीपी की तलाश भी तेज हो गई है।यूपी के नए डीजीपी की रेस में तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम आगे हैं।
जिसमें सबसे पहला नाम 1984 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा का है। जो मौजूदा समय में सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ के एडीजी हैं। रजनीकांत मिश्रा का नाम जाविद अहमद के बाद डीजीपी की रेस में शामिल था। लेकिन सबसे सीनियर होने की वजह से डीजीपी की कुर्सी सुलखान सिंह को मिल गई।
वहीं बताया जाता है कि रजनीकांत मिश्रा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी अधिकारियों में से शामिल हैं। यही नहीं रजनीकांत मिश्र सीबीआई में भी लंबे समय तक काम कर चुके हैं। ऐसे में इनका दावा मजबूत माना जा रहा है।
जिस दूसरे नाम पर कयास लगाया जा रहे हैं। वो नाम 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश सिंह का है। जो मौजूदा समय में सीआईएसफ के डीजी पद पर तैनात हैं।
1987 बैच के आईपीएस अधिकारी भावेश कुमार सिंह भी डीजीपी बनने की रेस में हैं। तीसरे नाम भावेश कुमार सिंह का ही है। जो आजकर सुर्खियों में हैं। भावेश कुमार सिंह फिलहाल इंटेलिजेंस के डीजी हैं। बताया जाता है कि भावेश कुमार सीएम योगी के करीबी अधिकारियों में से एक हैं। और गोरखपुर के आईजी भी रह चुके हैं।
वरिष्ठता के आधार पर हुआ चयन तो भावेश कुमार की राह मुश्किल
अगर वरिष्ठता के आधार पर यूपी के नए डीजीपी का चुनाव होता है तो भावेश कुमार इस रेस बहुत बाहर हो जाएंगे। क्यों डीजी रैंक के पुलिस अफसरों में भावेश कुमार सबसे जूनियर हैं। साथ ही यूपी में वरिष्ठता के आधार पर 35 डीजीपी के चयन के इतिहास खंगाला जाए तो 35 में से केवल 7 को ही वरिष्ठता के आधार पर मौका मिला है। ऐसे में पुराने आकड़ों को देखते हुए भावेश कुमार सीएम के खास होने का फायदा भी उठा सकते हैं।
सीएम योगी लेंगे अपने अगले सेनापति के नाम पर फैसला
यूपी का नया डीजीपी कौन होगा। इस पर आखिरी फैसला सीएम योगी को ही करना है। अब बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर सीएम किसको अपना अगला सेनापति चुनते हैं। जो यूपी को गुंडा और अपराध मुक्त करने की उनकी मुहिम में फिट बैठता है। लेकिन यूपी पुलिस न्यूज के सूत्रों की माने तो इन तीन नामों में से ही किसी को डीजीपी बनाया जा सकता है।