
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
लखनऊ – मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तिथि करीब आ रही है। भारतीय निर्वाचन आयोग का जल्द यूपी दौरा होगा, उससे पहले चुनाव से संबंधित समस्त तैयारियां पूरी कर ली जायें। बूथ पर आने वाले मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर शौचालय, शुद्ध पेयजल, पर्याप्त रोशनी, आवश्यक फर्नीचर, रैंप,
साइनेज आदि एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी को 15 फरवरी, 2024 तक पूर्ण कराकर पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कहीं कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिये, सभी व्यवस्थाओं का फील्ड लेवल आॅफिसर द्वारा भौतिक सत्यापन करा लिया जाये। भौतिक सत्यापन में देखा जाये कि सभी व्यवस्थायें मतदान स्थल पर उपलब्ध होने के साथ ही इस्तेमाल के लायक हो।
संस्कृति विभाग की रामलीला स्थलों का सुदृढ़ीकरण, प्रेक्षागृह/खुला मंच निर्माण व शहीद स्मारकों का निर्माण योजना की जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को तीनों योजनाओं का फायदा लेना चाहिये।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से अपने जनपद में सुदृढ़ीकरण हेतु रामलीला स्थल तथा शहीद स्मारक के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव संस्कृति विभाग को जल्द उपलब्ध कराने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ऐसे जनपद जहां सार्वजनिक प्रेक्षागृह नहीं हैं, वहां प्रेक्षागृह अथवा खुले मंच के निर्माण के लिये भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव संस्कृति विभाग को उपलब्ध करा दें।
उल्लेखनीय है कि शहीद स्मारकों के निर्माण योजना का उद्देश्य शहीद सैनिकों के शौर्य से जनसामान्य को परिचित कराना एवं उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी रखना है। इसी प्रकार प्रेक्षागृह/खुला मंच निर्माण योजना का उद्देश्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक आयोजनों तथा कलाकारों को कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास हेतु सुगम एवं उपयुक्त स्थल उपलब्ध कराना है।