Vodafone के 392 रुपये के रिचार्ज पर असीमित कॉल, एक जीबी डाटा
नई दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार सेवाप्रदाता Vodafone इंडिया ने त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए 392 रुपये का नया प्लान पेश किया है। इसके तहत ग्राहक को असीमित लोकल-एसटीडी कॉल, असीमित रोमिंग और प्रतिदिन एक जीबी डाटा मिलेगा। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसके अलावा उसने 198 रुपये का प्लान भी पेश किया है जिसमें वोडाफोन से वोडाफोन नेटवर्क पर रोमिंग और लोकल स्तर पर असीमित कॉल की सुविधा मिलती है।
वोडाफोन इंडिया के दिल्ली-एनसीआर के कारोबार प्रमुख आलोक वर्मा ने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में वोडाफोन के प्रीपेड उपभोक्ता त्योहारों के दौरान बाहर घूमने जाते हैं। इन्हीं उपभोक्ताओं की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए हम यह पैक लेकर आए हैं।