
Vistara और जापान एयरलाइंस का परिचालन संबंधी करार
Vistara घरेलू एयरलाइंस और अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी Japan Airlines ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।
एक दूसरे के नेटवर्क का फायदा उठाने तथा अपने उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए ऐसा किया गया
एक संवाददाता सम्मेलन में दोनों कंपनियों ने बताया कि इस करार के तहत वैसे उपभोक्ता जो भारत से जापान या जापान होते हुए किसी अन्य जगह जाते हैं और इसके लिए Vistara एवं जापान एयरलाइंस के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इस यात्रा के लिए एक ही टिकट बुक कराना होगा।
Vistara से उपभोक्ताओं की परेशानियां होंगी कम।
इस करार के तहत दोनों कंपनियां एक-दूसरे के नेटवर्क, अनुभव, संपत्ति आदि का लाभ उठा सकेंगी।
उन्होंने बताया कि इस करार को अभी संबद्ध प्राधिकरणों की मंजूरी मिलनी शेष है।
इस मौके पर जापान एयरलाइंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष तदाशी फुजिता ने कहा, ‘‘Vistara के साथ भागीदारी मजबूत होना जापान और भारत में अपने-अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की दिशा में दोनों कंपनियों द्वारा हासिल महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
हमें यकीन है कि इस भागीदारी से दोनों कंपनियों के नेटवर्क में व्यावसायिक अवसर पैदा होंगे।
विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फी टीक योह ने कहा, ‘‘Vistara और जापान एयरलाइंस में कई समानताएं हैं जिनमें परिचालन में उत्कृष्टता और उपभोक्ताओं को शानदार सुविधाएं मुहैया कराना मुख्य है।
हम जापान एयरलाइंस के साथ जुड़ाव के नये दौर में पहुंचकर उत्साहित हैं और मुझे यकीन है कि इससे आने वाले समय में कई अन्य शानदार सेवाओं की राह खुलेगी।