उ0प्र0 देश की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापक सम्भावनाओं वाला प्रदेश है। इन सम्भावनाओं के माध्यम से देश और दुनिया को प्रदेश के प्रति आकर्षित किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 19 फरवरी, 2024 को प्रदेश की चतुर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे। इसके अन्तर्गत प्रदेश में एक ही दिन में 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसके माध्यम से 33 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। रोजगार के अन्य साधन भी उपलब्ध होंगे।
मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो (द्वितीय संस्करण) की कर्टेन रेजर सेरेमनी में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने औद्योगिक आस्थानों तथा ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत सामान्य सुविधा केंद्र (सी0एफ0सी0) की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री जी ने ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ तथा ओ0डी0ओ0पी0 प्रशिक्षण एवं टूल किट वितरण योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित कीं। उन्होंने राज्य स्तरीय माटी कला पुरस्कार व राज्य स्तरीय ग्रामोद्योगी पुरस्कार के विजेताओं को पुरस्कार राशि का प्रतीकात्मक चेक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण आयोजन में यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो (द्वितीय संस्करण) की कर्टन रेजर सेरेमनी में लखनऊ में बनने जा रहे ट्रेड प्रमोशन सेंटर, जनपद रायबरेली, मऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़ तथा महोबा में राजकीय औद्योगिक आस्थानों का शिलान्यास, बिल्हौर, कानपुर, बछरावां रायबरेली, अयोध्या में औद्योगिक आस्थानों का उच्चीकरण, जनपद कौशाम्बी तथा गोण्डा में
नई सी0एफ0सी0 का शिलान्यास, ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के अन्तर्गत जनपद वाराणसी में सी0एफ0सी0 का लोकार्पण किया जा रहा है। आज यहां पर हम लोगों ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत तीन-तीन हस्तशिल्पियों और कारीगरों को सम्मानित किया है।