रूस में अमेरिकी राजनयिक तलब
मॉस्को।रूस में अमेरिकी मिशन के उपप्रमुख को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और वाशिंगटन में रूस के व्यापार मिशन में तलाशी को लेकर विरोध जताया। सीएनएन के मुताबिक, इस संबंध में शनिवार को विदेश मंत्रालय के पत्र में इस तलाशी को रूसी अधिकारियों की गैरमौजूदगी में अवैध करार दिया गया।
इस नोट में यह भी कहा गया कि अमेरिका के विशेष सुरक्षाबल कुछ संदिग्ध चीजें रखकर रूस के खिलाफ उकसावे वाली गतिविधियां कर सकते हैं।
नोट के मुताबिक, “अमेरिकी प्रशासन को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और रूस के राजनयिक संस्थानों की उन्मुक्ता का उल्लंघन बंद करना होगा।
रूस के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को ऐलान किया था कि वह सैन फ्रांसिस्को में रूस का वाणिज्य दूतावास और वाशिंगटन और न्यूयॉर्क में रूसी मिशनों को बंद करेगा।