यूपी की चर्चित सिंगर की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, कमरे में लटकता मिला शव
यूपी के सुल्तानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां फेमस सिंगर व एक्ट्रेस विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। आज सीताकुंड स्थित मोहल्ले में गायिका एवं अभिनेत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का शव घर के अंदर कमरे में पंखे से लटकता पाया गया। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है। बेटी की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।
“घटना का पता नहीं चला”
मृतका की मां सुमित्रा सिंह ने बताया कि हम सभी लेटे हुए थे, हमें घटना का पता नहीं चला। पहले दरवाजा बंद था। उसके बाद दरवाजा खोलकर चिपका दी और लाइट जल रही थी। हम कमरे की तरफ 3 बार गए पर दरवाजा खोलकर नहीं देखा। आखिर में जब लौटे तो हमने खिड़की से देखा तो वो खड़ी दिखी। फिर हम दरवाजे पर टक्कर मारे तो देखे बिटिया हमारी लटकी थी। हम अपने पति को बुलाए और बेटों को बुलाए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बेटी से कोई ऐसी बात नहीं थी, जिसकी वजह से ऐसा कुछ होता।
पुलिस जांच में जुटी
इस पूरी घटना पर कोतवाली नगर प्रभारी श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो मामला सुसाइड का ही लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।