यूपी BJP अध्यक्ष ने श्वेत पत्र को बताया सच्चाई का आईना, कांग्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात
लखनऊ। देश की संसद में केंद्र सरकार की तरफ से पेश किये गए श्वेत पत्र को भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सच्चाई का आईना बताया है। शनिवार को यूपी बीजेपी चीफ राजधानी में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोक कल्याण के लिए समर्पित है साथ ही वो भारत को महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का काम लगातार कर रही है।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा अर्थव्यवस्था पर वित्त मंत्री जी द्वारा जारी किया गया श्वेत पत्र सच्चाई का वो आईना है जिससे कांग्रेस पार्टी के एक परिवार ने देश के सामने नहीं आने दिया था। यह श्वेत पत्र यह भी सिद्ध करता है कि कैम्ब्रिज, ऑक्सफ़ोर्ड या हार्वर्ड से निकले हुए अर्थशास्त्री या रिजर्व बैंक के गवर्नर देश की अर्थव्यवस्था को भी उसी तरह ऊंचाई पर लेकर जा सकते हैं, सच नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सच्चाई यह है कि जब एक गरीब का बेटा जिसने गरीबी को जीया है, गरीबी में पला-बढ़ा है, जिसमें दृढ़ इच्छाशक्ति हो, जिसके शरीर का क्षण-क्षण और जीवन का पल-पल देश के विकास के काम करने में बीतता हो, जिसमें देश को दुनिया में सबसे आगे ले जाने का जूनून हो, वह जब देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचता है तो न केवल इस पद की गरिमा बढ़ती है बल्कि गरीब कल्याण के साथ-साथ देश अर्थव्यवस्था में भी नए आयाम गढ़ता है।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ये श्वेत पत्र इस बात की साक्षी है कि 2004 और 2014 के बीच की कांग्रेस की यूपीए सरकार की अवधि की तुलना में 2014 से 2024 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था में कैसे सुधार हुआ। उन्होंने कहा यूपीए ने न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया, बल्कि यूं कहिये कि देश को लूटा। घोटाले पर घोटाले होते रहे, प्रधानमंत्री सब कुछ जानते हुए भी आँख मूंदे बैठे रहे। यूपीए शासन में भारत में दोहरे अंक में मुद्रास्फीति थी, अब मुद्रास्फीति को 5 प्रतिशत से थोड़ा अधिक पर लाया गया है।